राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हुई विभिन्न कार्यवाही

सिरोही (रमेश सुथार) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में 01 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। “परवाह“ थीम के साथ आयोजित किए जा रहे इस अभियान के तहत जिले में बुधवार को अभियान के पहले दिन विभिन्न कार्यवाही की गई साथ ही ट्रेफिक नियमों की जानकारी देने एवं हेलमेट पहनने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी किया गया।
डीटीओ रजनीश विद्यार्थी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान अन्तर्गत बुधवार को शाम 5 बजे तक परिवहन निरीक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा द्वारा सीट बेल्ट नही पहनने वाले वाहन चालक 1, बिना हेलमेट वाले 3, बिना रिफलेक्टर के 1 एवं विदाउट साईड अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाइश 1 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई साथ ही 82 वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाई गई। परिवहन विभाग सिरोही द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सिरोही शहर के विभिन्न कार्यालयों/सार्वजनिक स्थलों व बाजार में सड़क सुरक्षा के अभी तक 73 पोस्टर/बैनर लगाए गए।






