लक्ष्मणगढ़ के डॉ. खान बने भारतीय टीम के कोच
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
एशियन थाई बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में 17 से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के गांव खरसनकी के डॉ. जुबेर खान को भारतीय टीम का कोच नियुक्त गया है। मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित होने वाली इस साउथ एशियन चैंपियनशिप में कई देशों की टीमो के लगभग 250 खिलाड़ी भाग लेंगे। थाई बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके डॉ. जुबेर खान पूर्व में भी थाई बॉक्सिंग भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभा चुके हैं। फिजिकल एजुकेशन के अंतर्गत बॉक्सिंग में पीएचडी प्रिं कर चुके डॉ. जुबेर खान बॉक्सिंग के क्वालीफाईड वन स्टार रिंग ऑफिशियल और वन स्टार बॉक्सिंग कोच हैं। वर्तमान में उदयपुर में कॉलेजसिपल पद कार्यरत है।