गंगा जमुना सरस्वती के संगम प्रयागराज में सम्मानित होगी पचलंगी की पूर्व सरपंच आशा भावरिया
सनातन समरसता महाकुंभ अवार्ड से होगी सम्मानित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव की लाडली बहु आशा भावरिया का प्रयागराज महाकुंभ में सनातन समरसता महाकुंभ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा l जहां प्रयागराज महाकुंभ में संत महात्माओं एवं प्रबुद्ध जनों का जमावड़ा लग रहा है उसी के बीच पचलंगी की पूर्व सरपंच आशा भावरिया का सम्मान किया जाएगा l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया व पचलंगी की पूर्व सरपंच कमला भावरिया की पुत्रवधू है पचलंगी की पूर्व सरपंच आशा भवारिया l हमने पचलगी की पूर्व सरपंच आशा भंवरिया से प्रयागराज से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 संस्कृत समागम वैश्विक शांति समरसता सोशल मिशन यात्रा के तहत उनका वहा सम्मान किया जाएगा l
पचलंगी की पूर्व सरपंच आशा भावरिया का गंगा जमुना सरस्वती के संगम तट प्रयागराज पर सम्मानित होने पर झडाया बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज, इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा, पचलंगी सहकारी समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कुड़ी, वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान नीमकाथाना के अध्यक्ष जगदीश जाखड़, डॉ रामावतार गजराज, पचलंगी के पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव व गिरधारी लाल सैनी, समाजसेवी मुक्तिलाल सैनी, भवानी सिंह कुड़ी, महेंद्र तेतरवाल, राकेश माटोलिया व पचलंगी, कटलीपुरा, झड़ाया नगर, तेजाजि नगर, कुड़ियांन राजस्व ग्राम सहित आस पड़ोस की पंचायतों के अनेक गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने पचलंगी की पूर्व सरपंच आशा भावरिया व समाजसेवी मदन लाल भावरिया को बधाई प्रेषित की है l