SDM ने पालिका तखतगढ़ कर्मचारियों संग किया विकास कार्य सफाई पर मंथन
तखतगढ़ (बरकत खां)
तखतगढ़ नगर पालिका विकास कार्य को लेकर बैठक ली । उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि काम सही तरीके संभाले व पालिका में कोई भी कार्य से लोग आये तों अच्छे तरीके पेश आये उनको संतुष्ट करके भेजें ।
नगर के बगीचों के लिए उपखंड अधिकारी कुम्हार नवाचार, नगर पालिका के बगीचों को न्यू लुक दिलाने व सुझाव के लिए समिति गठित, उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने नगर पालिका पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण के कर्मचारियों से कार्या ओर प्लानों की ली जानकारी कुम्हार ने उपस्थिति रजिस्टर भी जांचा, पालिका द्वारा बनाए हुए शौचालय बाथरूमों कलर करने के निर्देश दिए , सीसी रोड अच्छे तरीके बनाए पालिका द्वारा मॉनिटरिंग कि जाए व बिना स्वीकृति निर्माण कार्य को भी रोका जाए , सफाई निरीक्षक को व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिए न माने नोटिस थमाई ।
उन्होंने कहा कि इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, गोपाल चौहान, जिऐन आकाश त्रिवेदी, सफाई निरीक्षक मुकेश माली, सुरज चौधरी, पुजा रावल, इंजीनियर चंद्रपाल सिंह पालिका ठेकेदार पीराराम कुमावत आदि मौजूद रहे।