बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
तखतगढ़ राजपुरा रोड स्थित महावीर बाल उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया। विधालय के प्रधानाध्यापक ने बाल दिवस पर बच्चों के अधिकारो ओर कल्याण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम सचिव उच्च कंवर ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी देश के प्रथम प्रधानमंत्री ओर आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135 वीं जयंती पर बच्चों के कविताएं भाषण गीत ओर सामूहिक रूप से खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया। विधालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार जीनगर ने बताया कि बाल दिवस बच्चों को बड़े सपने देखने के लिए ओर अपनी कला को भरने के लिए प्रोत्साहित करता है।इस अवसर पर विधालय शिक्षक नीरू कुमारी, सोनिया कुमारी, फूला राम, विजय सिंह, और विधार्थी किंजल वैष्णव, दिव्यंती, आबिया, लक्षिका, कोमल, टीना, मोनिका , आदि मौजूद रहे|
- बरकत खान