डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आयोजित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में शनिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आयोजन किया गया l बैठक में आए हुए सभी आगंतुक महानुभावों द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी मीटिंग शीघ्र आयोजित करवाई जाए l सभी ने निर्णय लिया कि आगामी बैठक कल 3 फरवरी को अंबेडकर भवन बणी मोहल्ला में सायं काल 4:00 बजे आयोजित होगी l इस दौरान एडवोकेट हंसराज कबीर, विनोद सांखला, राजेंद्र वाल्मीकि, दुर्गा प्रसाद ,असवाल, राधेश्याम रचयिता ,कमल जिंनगर ,नरसिंह प्रसाद असवाल, सुल्तान राम, मोहनलाल ,नेहरू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे l