नौगावा व रामगढ़ थाना पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही, 101 पेटी अवैध शराब की बरामद की शराब अपराधी फरार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले की नौगावा व रामगढ़ थाने की पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 101 पेटिया बरामद की हैं।नौगावा थानाधिकारी अजीत सिंह बड़सरा ने बताया की रामगढ़ थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने क्षेत्र मे अवैध अंग्रेजी शराब की सूचना दी थी
जिस पर नौगावा एवं रामगढ़ का पुलिस जाब्ता अलवाडिया बास से चौमा जाने वाले रास्ते पर पहुंचा। जहाँ सड़क किनारे आग जलती हुई मिली। सड़क किनारे एकमोटरसाईकिल ख़डी थी और कुछ शराब की पेटीया रखी थी। पेटीयो मे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की बोतले एवं पव्वें भरे हुए थे। शराब माफिया एवं उनके साथी अँधेरे का फायदा उठाकर सरसो के खेतों मे भाग गए। खोजबीन करने पर सरसो के खेतों मे दोनों तरफ शराब की और पेटिया बरामद की गई। पेटीयों मे रॉयल चैलेंज, मैकडोवेल्स विस्की की बोलते एवं पव्वा मिले। मोटरसाईकिल की जाँच करने पर पता चला की उसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी और चेसिस नम्बर भी अलग थे। संभवत्या मोटरसाईकिल चोरी की है। मोटरसाईकिल को जब्त कर 101 पेटिया अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। नौगावा थाने मे मामला दर्ज किया गया।






