गर्म तेल में गिरने से झुलसा युवक उपचार जारी

अलवर (अनिल गुप्ता) बालक के कुआ पूजन के कार्यक्रम के दौरान एक युवक गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गया जिससे युवक गंभीर झुलस गया। प्राप्त जानकारी अनुसार भिवाड़ी के धारूहेड़ा के पास मालपुरा गांव में कुआं पूजन के कार्यक्रम में नाचते वक्त धक्का मुक्की में एक युवा के गर्म तेल से भरी पूरीयों की कढ़ाई में गिर गया।जिसे झुलसी अवस्था में भिवाड़ी सीएचसी ले जाया गया वहां से डॉक्टर ने गम्भीर श हालत में जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां युवक का इलाज जारी है।
युवक के भाई अमर ने बताया कि छोटे भाई के बच्चे का कुआं पूजन चल रहा था घटना बीती देर सायं की है इनकी आपस में धक्का मुक्की नाच कूद में अमित उम्र 30 साल गरम तेल की कढ़ाई में जा गिरा। यह परिवार यूपी के कासगंज का रहने वाला है यहां कंपनी में काम करते हैं ।






