मुकेश ने 151 किमी साईकिल चला दिया पर्यावरण व स्वास्थ्य का संदेश
गुरलाँ , भीलवाडा (बद्रीलाल माली)
गुरलाँ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ में पदस्थापित शारीरिक शिक्षक व स्काउटर मुकेश कुमावत ने विश्व साईकिल दिवस पर भीलवाड़ा से माण्डल, करेड़ा, बोराना, रायपुर, गंगापुर व गुरला होते हुए स्टेशन चौराहा तक 151 किलोमीटर की साईकिल यात्रा कर लोगोल को पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिये जागरूक करने के साथ अपने जीवन में साईकिल को स्थान देने हेतु प्रेरित किया । मार्ग में उनका गुरला में बद्री लाल माली व भीलवाड़ा लौटने पर साइकिल क्लब के त्रिलोक चंद छाबड़ा, अरुण संतोष मुँछाल, बाबूलाल जाजू, स्काउट स्थानीय संघ के सह सचिव आयुष सैनी द्वारा स्वागत किया गया । साथ ही प्रदीप विजयवर्गीय ने भी भीलवाड़ा से माण्डलगढ़ तक 110 किमी साईकिल चला लोगो को जागरूक किया । इस अवसर पर उनके साथ कृष्णकांत टाक (एम जी एम। जिम्नास्टिक्स एकेडमी, पुनीत सोमानी का मार्ग में सहयोग रहा। भीलवाड़ा साइकिल क्लब के सदस्यों ने स्टेशन चौराहे से शहर के विभिन्न मर्गों से सूचना केंद्र तक साईकिल रैली का आआयोज किया ।