मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से हो रहा मंडी श्रमिक कल्याण
महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना से लाभान्वित हो रहे हैं श्रमिक

भरतपुर, (17 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता से समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ कृषि उपज मंडी समितियों में कार्यरत श्रमिकों को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभमिल रहा है। राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा संचालित महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना से श्रमिक लाभान्वित हो रहे हैं। राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा संचालित महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के तहत राज्य की कृषि उपज मंडी समितियों के राजस्थान के मूल निवासी ऐसे हम्माल, पल्लेदार, तुलारा अनुज्ञापत्रधारी, जिनके द्वारा मण्डी प्रांगण, गौण मंडी प्रांगण में गत तीन वर्षों में कम से कम मजदूरी 10000 रूपए प्रतिवर्ष का कार्य किया हो एवं जिनकी अधिकतम आयु 60 वर्ष हो, को योजनान्तर्गत अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से राज किसान पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने पर संबंधित कृषि उपज मंडी समिति द्वारा प्रसूति, विवाह, छात्रवृत्ति और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।
प्रसूति योजना -
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अनुसार प्रसूति योजना के तहत महिला अनुज्ञप्तिधारी हम्माल, पल्लेदार, तुलाईकार को अधिकतम दो प्रसूतियों के लिए दो बच्चों की सीमा तक अकुशल श्रमिक की प्रचलित मजदूरी दर की 45 दिवस की मजदूरी के समतुल्य सहायता राशि का भुगतान किया जाता है। शिशु के हम्माल, पल्लेदार, तुलाईकार पिता को भी पितृत्व अवकाश के रुप में अकुशल श्रमिक की प्रचलित मजदूरी दर की 15 दिवस की मजदूरी के समतुल्य सहायता राशि का भुगतान किया जावेगा। इसके लिये प्रसूति तिथि से 3 माह में आवेदन करना होगा।
विवाह सहायता अनुज्ञप्तिधारी महिला के विवाह अथवा अनुज्ञप्तिधारी पुरुष, महिला की दो पुत्रियों की सीमा तक प्रति विवाह 50 हजार रुपये सहायता राशि, अनुज्ञप्तिधारी द्वारा निर्धारित प्रारुप में विवाह के दस दिवस पूर्व से लेकर 03 माह बाद तक आवेदन किया जाने पर देय है। दो पुत्रियों का विवाह एक साथ करने पर दो विवाह की सहायता राशि देय है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा श्रमिक कल्याण की दिशा में लिये गये संवेदनशील निर्णय 26 फरवरी 2025 के अनुसार योजनान्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि कर 50000 रुपए के स्थान पर 75000 रूपए प्रति विवाह सहायता राशि दिये जाने का निर्णय लिया गया है।
छात्रवृत्ति, मेधावी छात्र पुरस्कार-
मंडी में अनुज्ञापत्रधारी हम्माल, पल्लेदार, तुलाईकार के पुत्र, पुत्री छात्र, छात्रा, जो कक्षा 10 से स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी अंक पाता है, को दो बच्चों की सीमा तक निर्धारित दर से प्रति छात्र एकमुश्त पात्रता दूर स्थापित होने के तीन माह में आवेदन करने पर मेधावी छात्रवृति दी जावेगी। इसमें कक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्र को 3 हजार रुपए और छात्रा को 3500 रुपए की छात्रवृत्ति और 70 से 80 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र को 2000 तथा छात्रा को 2500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जायेगी। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक वि अंक वाले छात्र को 5000 तथा छात्रा को 6000 रुपए, 80 से 90 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र को 4000 व छात्रा को 5000 रुपए, 70 से 80 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र को 3000 और छात्रा को 4000 रुपए दिये जायेंगे।
स्नातक में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर छात्र को 4000 रुपए और छात्रा को 5000 रुपए, स्रात्कोत्तर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर छात्र को 5000 तथा छात्रा को 6000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जायेगी।
चिकित्सा सहायता -
अनुज्ञप्तिधारी हम्माल, पल्लेदार, तुलाईकार को गंभीर बीमारी (कैंसर, हार्ट अटैक, लीवर, किडनी आदि से संबंधित) होने की स्थाति में सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिकृत अस्पतालों नि में भर्ती रहने पर चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति अधिकतम रुपये 20 हजार की सीमा तक की जावेगी। इसके लिये चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने के 06 माह तक आवेदन करना होगा।






