राधेश्याम की अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में पुनः उच्च स्तर से लिखा जाएगा पत्र
भरतपुर (कोशलेंद्र दतात्रेय)
भरतपुर, 17 जून। डीग जिले के कुम्हेर तहसील के ग्राम पैंघोर निवासी राधेश्याम के द्वारा जिला मुख्यालय पर अर्द्ध समाधि लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के सम्बंध में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव के साथ कलक्ट्रेट में प्रतिनिधि मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिला प्रशासन भरतपुर द्वारा अब तक किये गए पत्र व्यवहार एवं प्रयासों की जानकारी दी गई।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन द्वारा सीआरपीएफ को पुनः पत्र लिखकर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए मेडिकल करवाने का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज भरतपुर का बोर्ड बैठाकर स्थानीय स्तर पर भी मेडिकल करवाया जाकर रिपोर्ट साथ में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि डीग कलक्टर के पास सम्पूर्ण पत्रावली पहले ही भेजी जा चुकी है। पुनः पत्रांक 4442 दिनांक 14 जून को लिखा जाकर अनुकम्पा नियुक्ति/ संविदा पर नियुक्ति के लिए प्रयास करने को पत्र लिखा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि सीआरपीएफ को उच्च स्तर से भी पत्र लिखवाया जाएगा। जिला प्रशासन के प्रयासों से प्रतिनिधि मंडल सन्तुष्ट रहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ लालचंद कायल, सीओ ग्रामीण आकांक्षा तथा प्रतिनिधि मंडल में निर्भयसिंह बडेसरा, मनुदेव सिनसिवार, तपन शर्मा एवं रजत शामिल रहे।