नौगांव के रघुनाथगढ में मनाया गया शहादत दिवस

नौगांव के रघुनाथगढ में शहादत दिवस मनाया, शहादत दिवस के मुख्य अतिथि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा रहें,अलवर के मेवाती शासक हसन खान मेवाती का शहादत दिवस मनाया रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के नौगांवा थाना अंतर्गत रघुनाथगढ़ के तेलियाबास गांव में सोमवार को दोपहर बाद अलवर के मेवाती शासक रहे शहीद राजा हसन खान मेवाती का 499 वां शहादत दिवस मनाया जाएगा । कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में कृषि व बागवानी और ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा व पूर्व मंत्री नसरू खान शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचे ।
इसके मौलाना मुहम्मद हनीफ अध्यक्ष हसन खान मेवात यादगार कमेटी अलवर भी कार्यक्रम में मौजूद रहें मेवात शासक रहे शहीद राजा हसन खान मेवाती के बलिदानों को याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की हर वर्ष यह शहादत दिवस कार्यक्रम अलवर जिले में मनाया जाता है लेकिन इस बार रघुनाथगढ़ के तेलियाबास गांव में कार्यक्रम निर्धारित किया गया कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने बताया कि नौगांव तहसील के रघुनाथगढ़ तेलियाबास गांव में अलवर के शहीद राजा हसन खान मेवाती का 449 वां शहादत दिवस मनाया गया । उनकी कुर्बानियों को याद किया गया और उनको श्रद्धांजलि दी गई ।
मीडिया के सवाल पर मंत्री बोले कि इस बार पुलिस ने होली का बहिष्कार किया है सनातन धर्म से परंपरा चली आ रही है कि धुंलडी के दूसरे दिन पुलिस होली खेलती है लेकिन उनकी मांगों को लेकर इस बार होली नहीं खेली गई सरकार को समझना चाहिए कि पुलिस भी समाज का अंग है । जो समाज को सुरक्षा देता है उनकी जायज मांगों को लेकर में डीजीपी से मिला और उनकी मांगों को लेकर वार्तालाप की गई सरकार भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है । और उन्होंने कहा कि देश में कानून का राज है और कानून तो अपना काम करता ही है लेकिन सामाजिक संगठनों की भी अपनी जिम्मेदारी है ।
उन्होंने बताया कि मेरे इलाके में एक युवक को मूंछ बांए काटकर अपमानित कर दिया । इसको लेकर 84 गांव की महापंचायत हुई और जिसने यह कृत्य किया उसको समाज ने दंड दिया इसी तरह मेरा अनुरोध है कि मेव समाज में फैल रही साइबर अपराध जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पंचायत कर इन बुराइयों को दूर किया जाए । बच्ची के मौत के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस दबिश के दौरान पलंग पर चढ़ गई जिस कारण बच्चों की मौत हो गई जो इसमें दोषी है उनको सजा मिलनी चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में पुलिस रबड़ का सांप बना देती है। उन्होंने कहां की साइबर अपराध में निर्दोषी पास रहे हैं और जो अपराध कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही इस मामले में डीजीपी व गृहमंत्री से वार्तालाप कर इस मामले में दोषियों को सजा दिलाई जाएगी






