प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का किया सम्मान
सिरोही (रमेश सुथार) जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं के अधिकारी, कर्मचारीयों का सम्मान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन के सभागार में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उल्लेखनीय सेवाऐं देने पर चिकित्सा संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफीसर, एएनएम, आशा सहयोगिनी को सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि पीएमएसएमए अभियान में विगत वर्ष में उल्लेखनीय सेवाये देने वाली संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफीसर, एएनएम, आशा सहयोगिनी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने सभी विजिताओ को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रदेश में जिले के स्वास्थ्य विभाग का कार्य हमेशा ही बेहतर रहता है। जिले की रैंकिंग कभी नीचले पायदान पर नही रहती। यह स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मेहनत का नतीजा है। इस अवसर पर जिला औषधी भण्डार के डीपीसी डॉ. भूपेन्द्र प्रताप सिंह, बीसीएमओ डॉ. विवेक कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट धन्नीराम झा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेश कुमार, सहित जिले के चिकित्सा अधिकारी के अनेक स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहे।