सर्वेश गुप्ता लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष निर्वाचित

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) लायंस क्लब खैरथल मंडी की साधारण सभा का आयोजन कल शाम एक होटल में किया गया। जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए लायॅन सर्वेश गुप्ता को अध्यक्ष,लायॅन सुभाष गोयल को सचिव एवं लायॅन शिव खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष लायॅन राजेश पमनानी, लायॅन विनोद वलेचा, लायॅन प्रदीप मलिक,लायॅन परमजीत, लायॅन रिंकू मेहता, लायॅन महेश चंचलानी, लायॅन विरेन्द्र अग्रवाल, लायॅन मनीष अग्रवाल, लायॅन निरंजन गुप्ता, लायॅन आजाद चौधरी, लायॅन सुरेश गुप्ता आदि शामिल हुए।






