गौरिया में हीरामल जी के मंदिर पर हुआ फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन, 153 किसानों ने करवाया अपना रजिस्ट्रेशन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी निकटवर्ती गोरिया ग्राम में स्थित हीरामल जी के मंदिर पर गुरुवार को फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया l जेतपुरा सरपंच पवन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की एकदिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैंप में 153 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया l सरपंच वर्मा ने आगे बताया कि एक दिवसीय कैंप सिर्फ धनावता के किसानों के लिए आयोजित किया गया था lफॉर्मर रजिस्ट्री अभियान गौरियाँ धनावता में आयोजित किया गया l
जिसमें 153 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया l जेतपुरा सरपंच पवन वर्मा ने आगे बताया कि किसानों को कोई किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए फार्मर रजिस्ट्री कैंप गांव गोरिया धनावता में लगाया गया था lइस दौरान जैतपुर सरपंच पवन वर्मा, पटवारी सुनील शर्मा, राजेश मीणा, राजेंद्र खाकील, धोलूराम, जयसिंह आदि मौजूद रहे l






