सादड़ी में 21 मार्च को धूमधाम से आयोजित होगा शीतला माता का वार्षिक मेला

तखतगढ़ (बरकत खां) सादड़ी में 21 मार्च को धूमधाम से शीतला माता का वार्षिक मेला मुंठाना-मादा मार्ग स्थित मंदिर पर आयोजित किया जाएगा, जहां महिलाएं शीतला माता को भोग लगाकर खुशहाली की प्रार्थना करेंगी, इसी दिन शाम 5 बजे सगरवंशी माली समाज के आराध्य भैरव और आशापुरा माता की उपासना में ऐतिहासिक रियासतकालीन मूसल गेर का आयोजन होगा, यह मूसल गेर नाईवाड़ा चौक, मालियों का वास, में भैरवदेव मंदिर से निकलेगी, मेले की व्यवस्थाएं सनातन धर्म ट्रस्ट मंडल, नगरपालिका और शीतलामाता नवयुवक मंडल द्वारा की जा रही हैं






