डॉ किरोड़ी अचानक यूआईटी पहुंचे: अफसरों की क्लास लेने के बाद कहा- अलवर मे अफसर दबाव में, भूमाफिया बेखौफ

अलवर (अनिल गुप्ता) कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार दोपहर के बाद अचानक अलवर यूआईटी सचिव के चैंबर में पहुंच गए। सचिव तो दफ्तर में नहीं मिली। लेकिन डॉ किरोड़ी ने अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाया और उनके जवाब लिए कि अलवर में भूमाफिया कितनी जगह सरकारी जमीनों पर कब्जे करके बैठा है। कहां कितना विकास हुआ है। अतिक्रमण के मामले क्यों दबा दिए जाते हैं। अफसरों से बड़े बिल्डरों के अवैध कब्जों की जानकारी ली। इसके अलावा खुद की ओर से भेजी गई शिकायतों पर लिए गए एक्शन की जानकारी ली।
डॉ किरोड़ी ने कहा कि पिछली बार अलवर आया तो अलवर के लोगों ने शिकायत की थी कि भूमाफिया कई जगह कब्जे करके बैठ गए हैं। भूमाफिया बेखौफ है। प्रशासन के अधिकारी दबाव में होने के कारण एक्शन नहीं ले पा रहे हैं। वे यहां मीटिंग के दौरान बातचीत में पता चला कि हेल्पलेस हैं। अधिकारी अच्छे हैं। एक दिन पहले बड़ा अतिक्रमण हटाया है। कहीं अन्य जगह है वहां भी अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। सब पर बराबर कार्यवाही होनी चाहिए। इस मामले में सरकार के स्तर पर भी बातचीत की जाएगी।
एक दिन पहले अलवर यूआईटी ने केसरपुर में करीब 25 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया है। जिसकी किरोड़ी मीणाने शिकायत की थी। डॉ किरोड़ी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि मेरी पार्टी के छुटभैया भी अतिक्रमण करने में लगे हैं। लेकिन चाहे किसी भी पार्टी का नेता हो या कोई दूसरा। गलत काम करने वालों पर एक्शन होना चाहिए। यही भी कहा कि जो मंदिर माफी की जमीन को भी नहीं छोड़ना तो कुकर्म जैसा है। ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।
अलवर के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर डॉ किरोड़ी ने कहा कि मुख्य सचिव को शिकायत की थी। चाहे कोई कितना ही बड़ा हो। गलत काम किए हैं तो जवाब किए जाएंगे। नियम के अनुसार कार्यवाही भी होगी। अब माफिया से डरने की जरूरत नहीं है। अब मैं जनता के साथ खड़ा हूं। इसके बाद डॉ किरोड़ी सिलीसेढ़ में होटलों को मुआयना करने पहुंच गए।






