पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
ग्राम पंचायत पोसाना के गांव बासड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता स्व.श्री महावीर जी गुर्जर की पांचवीं पुण्यतिथि विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 120 युनिट रक्तदान का दावा किया गया । जिसमें रणवीर सिंह भरगड़,डॉक्टर रणवीर सिंह गुर्जर,बाबूलाल बड़वा,अंकेश पोसाना,भागूराम भरगड,बन्नाराम भरगड़,भंवरलाल भरगड़,मामराज भरगड़ ,धूड़ा राम चौहान,रूडाराम चावड़ा,ग्यारसी लाल लीलू,प्रभू राम भरगड़,छोटू गराटी,बंशी गराटी,हरी भरगड़,विकास गिल,पंकज शेखावत,मुकेश सिराधना,महेश चौहान चनाथ,जगदीश भरगड़, सुभाष गुर्जर,सन्दिप कसाणा,फुलचंद चावड़ा,राकेश देव लाइब्रेर,सुमेर भरगड़,विकी भरगड़ सहीत अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






