मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने लोरोली में उच्च माध्यमिक विद्यालय की मांग उठाई

मकराना (मोहम्मद शहजाद) मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने गुरुवार को विधानसभा में नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख के माध्यम से मकराना उपखंड के ग्राम लोरोली में उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापना की मांग उठाई है।
विधायक गैसावत ने बताया कि 2019 में गठित ग्राम पंचायत लोरोली में अब तक उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है, जिससे छात्र-छात्राओं को 10 किमी दूर जाकर शिक्षा लेनी पड़ रही है। विधायक ने सरकार से लोरोली के प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने कि मांग की, ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनके गांव में ही मिल सके।






