जनवरी माह में की गई गौकशी के नौवें आरोपी को रामगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ थाना क्षेत्र के मिलकपुर गांव की ढाणी में जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में की गई गौकशी के मामले में फरार चल रहे नौवें आरोपी को रामगढ़ थाना पुलिस ने साइबर सेल और गोपनीय सूचना संकलन से किया गिरफतार। गौरतलब है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के मिलकपुर गांव की सीमा पर बसे बिल्लु खां की ढाणी में जनवरी माह के प्रथम सप्ताह गौकशी की गई थी। उसके बाद क्षेत्र के हिंदू संगठनों ने कस्बे में तीन चार बार आक्रोश रैली निकाल रामगढ़ थाने और तहसील रंगमंच पर विरोध प्रदर्शन करते हुए गौकशी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसमें रामगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है।यह नौवां आरोपी वसीम खां उर्फ सिट्टू खां पुत्र बिल्लु खां गौकशी की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के सुपरविजन में डीएसपी सुनील प्रसाद के नेतृत्व में थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह, एएसआई भोलाराम,हैड कांस्टेबल सतीश और कांस्टेबल महबूब खां की टीम गठित कर गौकशी के मामले फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल और गोपनीय सूचना संकलन के आधार पर घटना के बाद तीन माह से फरार चल रहे नौवें आरोपी वसीम उर्फ सिट्टू खां पुत्र बिल्लु खां उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है।






