नोगांवा "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन
नौगावा ( छगन चेतीवाल) कृषि विज्ञान केंद्र, नौगावा में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विकास आर्या ने इस अवसर बताया की , "हमारी माताएँ हमें जीवन देती हैं, और पेड़ हमें जीवन जीने का साधन। इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर जरूर लगाना चाहिए। कार्यक्रम में स्थानीय किसानों, ग्रामीणों, और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपने हाथों से पौधे रोपे और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। कृषि विज्ञान केंद्र पर संचालित जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय पहल परियोजना के वरिष्ठ अनुसन्धान अध्येता (निक्रा) पुष्कर देव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ केवल पर्यावरण को हरा-भरा नहीं करते, बल्कि हमें स्वच्छ हवा, पानी, और खाद्य सुरक्षा भी प्रदान करते हैं। बढ़ते तापमान, अनियमित वर्षा, और लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता जैसी समस्याएं इस संकट की ओर इशारा करती है की ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक हो गई है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के वृक्षों के पौधे वितरित किए गए, जिनमें मुख्य रूप से फलदार वृक्ष, औषधीय पौधे, और छायादार वृक्ष शामिल थे। कार्यक्रम का समापन किसानों और प्रतिभागियों के बीच पौधारोपण के महत्व पर चर्चा और अनुभव साझा करने के साथ हुआ। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता अभियानों को जारी रखने की योजना बनाई गई है। इस दौरान केंद्र के अन्य सदस्य जगदीश प्रसाद, कमलेश कुमार यादव, मुकेश सेपट एवं आशा महावत आदि भी उपस्थित रहे