रैणी विधुत एईएन के खिलाफ अधीक्षण अभियन्ता अलवर को दी शिकायत
मनमानी , तानाशाही और भ्रष्टाचार के लगाये गए है आरोप -- राजेंद्र बैरेर

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित बिजली विभाग कार्यालय मे बैठे हुए एईएन के व्यवहार से आमजन परेशान होती हुई नजर आती है और आए दिन उपभोक्ताओ के वीडियोज सोशल मिडिया , व्हाट्सप ग्रुपो मे वायरल होते हुए नजर आते है जिनमे उपभोक्ताओ द्वारा उनकी ही जुबान मे बिजली विभाग कार्मिको के खिलाफ मनमानी , तानाशाही , दादागिरी व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते है जो वीडियोज मे साफ साफ दिखाई देते है।
इसी सम्बन्ध मे राजेंद्र मीना बैरेर के द्वारा सोमवार को अधीक्षण अभियन्ता अलवर को भी लिखित मे परिवाद दिया है और 181 पर भी खूब ढेर सारी शिकायत दर्ज है लेकिन रैणी बिजली विभाग के ऊपर कोई असर पड़ता हुआ नजर नही आ रहा है।
राज बदला लेकिन नहीं बदले रैणी विद्युत निगम अधिकारियों के तेवर सहित विभिन्न मांगों को लेकर युवा नेता राजेंद्र के नेतृत्व में रैणी क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को भी एक ज्ञापन भी सौंपा गया है ओर रैणी सहायक अभियंता कार्यकाल की जांच करवाने की मांग की है।
युवा नेता राजेंद्र बैरेर ने बताया कि रैणी कनिष्ठ अभियंता द्वारा 22 फरवरी को ट्रांसफार्मर चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बाद दलित मोहल्लों को ट्रांसफार्मर नहीं देने से दलित बच्चों को बोर्ड परीक्षा में हुए व्यवधान।
पंकज सैदावत ने बताया कि बूचपूरी गांव निवासी रामकेश , हजारी को कृषि कनेक्शन का ट्रांसफार्मर नहीं दिए जाने हुए फसल के नुकसान की भरपाई को लेकर व राजेंद्र बैरर ने मिडिया को बताया कि गांव में राजपूत मोहल्ले में विद्युत वितरण व्यवस्था सही नहीं होने से बेटियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में व्यवधान होने , रैणी सहायक अभियंता क्षेत्र में चल रहे सिंगल फेज से थ्री फेज विद्युत बनाने तथा ग्रामीण व किसानों की फर्जी वीसीआर का भय दिखाकर वसूली करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा ओर रैणी सहायक अभियंता कार्यालय के कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है।
ग्रामीणों ने सहायक अभियंता रैणी अकबर सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के सामने रोष प्रकट किया। इस दौरान राजेंद्र बैरेर के नेतृत्व अनेक ग्रामीण लोग मौजूद रहे।






