ट्रांसपोर्ट नगर से होगा भरतपुर - दिल्ली रुट की बसों का संचालन: नारायणसिंह सर्क्रिल बस स्टैंड एक अप्रैल से बन्द

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय), ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (टीसीबी) की बैठक जेडीए जयपुर में हुई, जिसमें एक अप्रैल से भरतपुर, आगरा व दिल्ली रुट पर चलने वाली बसों का ठहराव और संचालन अब ट्रांसपोर्ट नगर से किया जाना तथा इसी दिन से
जयपुर के नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड पर एक अप्रेल से बसों का संचालन बंद करने का निर्णय किया है। यह बैठक गुरुवार को जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में हुई और यातायात व्यवस्था उत्तम कायम करने के उद्देश्य से निर्णय लिए गए। ट्रांसपोर्ट नगर के रोटरी सर्किल के पास भूमि से भरतपुर - आगरा आने-जाने वाली बसों का आवागमन होगा।वहीं बजरी मंडी से दिल्ली की ओर आने एव जाने वाली बसों का संचालन प्रारम्भ होगा। ऐसा होने से नारायण सिंह सर्किल पर दिनभर यातायात का दबाव रहता है। अजमेरी गेट से उधर इधर आने- जाने पर हमेशा जाम मिलता है। दिनभर 15 से 20 बसें मुख्य टोंक रोड पर खड़ी रहती हैं। बस स्टैंड शिफ्ट होने से अन्य वाहनों की आवाजाही अब आसान होगी। गोविंद मार्ग पर बसों की आवाजाही से न सिर्फ जाम रहता है, बल्कि व्यापार भी प्रभावित होता है। कई बार बसों की वजह से हादसे भी हो चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिल्ली रूट पर 300 बसों की आवाजही होती है। इन बसों में करीब 11 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। इसी प्रकार से रुट आगरा- भरतपुर पर 180 बसों का संचालन होता है। इन बसों में सात हजार से अधिक बसों का संचालन होता है। इनके अलावा 300 निजी बसों का भी संचालन होता है। प्रतिदिन दस हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है। इसी प्रकार से जयपुर व पड़ौसी जिले क्षेत्र की 102 ग्राम पंचायतें अब ग्रामीण बस सेवा से जुड़ेंगी। आरएसआरटीसी ने 11 रुट तय किए हैं। जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी और जाम की स्थिति से मुक्ति मिलेगी।






