अंबेडकर भवन में अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आयोजित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में अंबेडकर भवन बनी मोहल्ले में रविवार को अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई l बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया l जिसमें अध्यक्ष राधेश्याम रचयिता, उपाध्यक्ष नेहरू वाल्मीकि, महासचिव दिलीप असवाल, संयुक्त सचिव सुरेश नायक, कोषाध्यक्ष रामावतार कनवा ,संरक्षक लक्ष्मी नारायण बडीवाल ,सुल्तान राम, दौलत राम चावरिया, रामपाल असवाल व 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई l इस दौरान बिरजू असवाल ,छाजूराम डिग्रवाल ,अरविंद डिग्रवाल, अशोक, विनोद ,वीरू सिंह, विजेंद्र नायक ,लीलाधर ,पवन वर्मा जेतपुरा सरपंच, पवन वाल्मीकि गुढा, कमल जीनगर सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने निर्णय लिया की आगामी 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर उदयपुरवाटी में भव्य आयोजन किया जाएगा l इस दौरान अमित अली कच्छावा, मगनलाल, मुकेश ,रमेश मास्टर, संदीप जीनगर, मुकेश कनवा, अमन नायक, विक्रम आदि मौजूद रहे l






