बूढ बालाजी धाम आश्रम पर संगीतमय श्री राम कथा के सातवें दिन उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित बूढ बालाजी धाम आश्रम पर चल रही संगीतमय श्री राम कथा के 7 वे दिन कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों ने कथा रसपान करवाया जिस पर महिलाएं जमकर झूम उठी l कथा के सातवें दिन मुख्य यजमान कैलाश चंद चौधरी अरावली कॉलेज नीमकाथाना, महादेव सिंह काजला विकास अधिकारी खेतड़ी, मोतीलाल कुमावत ,महेंद्र सिंह जाखड़ ,डॉ रामकुमार सिराधना, राम सिंह जाखड़ ,श्रीराम लोचीब ,रोहितश सैनी सरपंच जोधपुर ,सुमन चौधरी उपखंड अधिकारी बुहाना ने आरती करके कथा प्रारंभ करवाई l
कथावाचक रणवीर भाई शेखावाटी वालों ने कथा के दौरान सीता सहित चारों बहनों के अयोध्या नगरी में प्रवेश के प्रसंग पर भाव विभोर कर दिया जिस पर महिलाओं ने नाच कर खुशी मनाई l कथावाचक द्वारा अयोध्या के राजकुमार की घोषणा के साथ ही कैकई दशरथ संवाद सुनकर भगवान श्री राम के वनवास का प्रसंग विस्तृत रूप से सुनाया l सरोज बाला बोचीवाल हरडिया ने प्रसाद वितरित करवाया l कैलाश चौधरी ने बजरंग द्वार व दीवार बनवाने की घोषणा की वहीं विकास अधिकारी ने चौक का फर्श पक्का करवाने की घोषणा की l इस मौके पर प्रहलाद धूण, ओम प्रकाश, कैप्टन महेश कुमार, प्रहलाद सिलोलिया, रामकुमार जाखड़, मातादिन, रामधन ,संदीप कुमार, चौथु राम जाखड़ ,सांवरमल, उप सरपंच चौथु राम ,नरोत्तम लाल सहित कई लोग मौजूद रहे l






