भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई का जयन्ती महोत्सव:साहू समाज राजगढ़ ने निकाली कलश व शोभायात्रा

राजगढ़ (अलवर)
साहू समाज राजगढ़ की ओर से भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई का जयन्ती महोत्सव पर कलश व शोभायात्रा निकाली गई। समाज के मुन्नालाल साहू ने बताया कि यात्रा से पूर्व गणेश पोल स्थित रिद्धि-सिद्धि गणेश मंदिर पर गणेश पूजन किया गया। इसके बाद यात्रा गणेश पोल से प्रारम्भ होकर कस्बे के मुख्य मार्ग माचाडी चौक, चौपड़ बाजार होते हुए कारोठ मार्ग स्थित निजी मैरिज गार्डन पहुंची। शोभायात्रा में राम-लक्ष्मण, सीता, राधा-कृष्ण सहित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही है। शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जहां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जहां समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजगढ़ सहित आस-पास के साहू समाज के महिला-पुरुष मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता






