विधुत ट्रांसफार्मर में लगी आग दमकल गाड़ी से बुझाई आग

राजगढ़ (अलवर)
कस्बे के बांदीकुई सड़क मार्ग पर स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के पीछे जा रहे बल्लुपुरा सड़क पर पर लगे विधुत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सूचना मिलने पर नगरपालिका दमकल वाहन चालक गोपाल मीना और जूगनू तंबोली मौके पर पहुंचे जहां पर बमुश्किल पानी डाल कर आग पर काबू पाया।
- अनिल गुप्ता






