महापौर आयुक्त की साझेदारी के विरोध में सूचना केंद्र चौराहा पर निकाली शव यात्रा और किया पुतला दहन

Mar 27, 2025 - 18:51
 0
महापौर आयुक्त की साझेदारी के विरोध में सूचना केंद्र चौराहा पर निकाली शव यात्रा और किया पुतला दहन

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) 27 मार्च 2025 को दोपहर सवा 12 बजे सूचना केंद्र चौराहा धर्मेंद्र पारीक नेता प्रतिपक्ष नगर निगम की नेतृत्व में व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ उसके अंदर महापौर आयुक्त दोनों साझेदारी के रूप में हाथ मिलाते हुए उनके पुतले का निर्माण किया गया और उसके ऊपर लिखा गया हमारी साझेदारी सब पर भारी का निर्माण करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता व आम नागरिकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया महापौर आयुक्त साझेदारी मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार बंद करो के नारों के साथ जमकर प्रदर्शन किया और बाद में पुतले को शव यात्रा के रूप में सूचना केंद्र चौराहे पर घुमाया गया तत्पश्चात उनके पुतले का दहन किया गया 
नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम का भ्रष्टाचार चरम पर है और भारतीय जनता पार्टी कहती है कि हमने नगर निगम बनाई नगर निगम बनाई तो निगम के लायक आईएएस अधिकारी क्यों नहीं बिठाया एक बिलोकेडर के अधिकारी को उच्च पद पर क्यों बिठा रखा है क्या उनकी साझेदारी है क्या इनकी साथ घाट है अमृत 2 योजना के अंदर जो सड़के तोड़ दी गई उसके ऊपर चार महा बीत जाने के बावजूद डामरीकरण का कार्य नहीं किया जा रहा है क्योंकि संविदा कार आप्रत्यक्ष रूप से स्वयं महापौर और आयुक्त महोदय हैं डामर महंगा हो गया है तो इन्होंने काम बंद कर दिया यह आमजन के साथ अन्याय है शहर के पार्कों को की हालत खस्ता है सफाई व्यवस्था नहीं है नालों का समय पर साफ सफाई नहीं हो रही हे निगम के भ्रष्टाचार को बंद करो जनता घबरा चुकी है 
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज पालीवाल ने कहा कि नगर निगम में महापौर और आयुक्त महोदय ने भ्रष्टाचारियों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक दूसरे का हाथ पड़कर इस तरीके से चल रहे हैं हमारी साझेदारी सब पर भारी आज भीलवाड़ा शहर वन वे ट्रैफिक को जेल रहा है विगत 20 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी के नेता अध्यक्ष और महापौर के रूप में कायम है नियमित रूप से अवैध निर्माण भीलवाड़ा शहर के अंदर हो रहा है किसी भी अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है केवल आपसी साठगांठ से रुपयों के लेनदेन करके निर्माण कार्य करवा कर के आम जन को दुखी कर रखा है और आज शहर की यह स्थिति हो गई है कि वन वे ट्रैफिक के दंश को झेलना पड़ रहा है यह शहर का विकास नहीं बल्कि अव्यवस्थित रूप से जो हो रहे निर्माण है इस वजह से यह समस्या आ रही है मार्च 2025 को 11 वार्डों के सफाई के टेंडर समाप्त होने वाले हैं लेकिन कम से कम एक या दो महापूर्व इस व्यवस्था को वापस कायम करने के लिए इनको टेंडर करने चाहिए थे लेकिन इन्होंने वर्तमान में केवल 15 दिन के लिए संपूर्ण 11 वार्डो का टेंडर एक अपने अकेले चहते  व्यक्ति को जो इनका साझेदारी है उसको दे दिया है यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है उनकी मंशा है कि संपूर्ण कार्य के लिए कम से कम 10 से 15 करोड़ का एक ही टेंडर लगा करके बड़े संविदा कर को बुलाने की मंशा रखते हैं मैं कहना चाहता हूं कि भीलवाड़ा शहर में 15 से 20000 के लगभग वाल्मीकि समाज के व्यक्ति निवास करते हैं नियमित रूप से संविदा कर कोई भी हो यहां भीलवाड़ा शहर के ही वाल्मीकि समाज के व्यक्ति उसे कार्य के अंदर छुट्टी हैं और सफाई व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते हैं लेकिन महापौर महोदय ने बड़ी कंपनी को बुलाकर यहां के वाल्मीकि समाज के साथ कुठाराघात किया है छोटे-छोटे टेंडर लगते तो स्थानीय व्यक्ति उसके अंदर भाग ले सकते थे व्यापार कर सकते थे और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते थे बाहर का व्यक्ति आएगा जो इनको सेवा का तो लाभ लेगा लेकिन पूरा भुगतान नहीं करेगा निगम के अंदर आईएएस अधिकारी होना चाहिए भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं लूट मचा रहे हैं विगत आत्मा से जो आंदोलन चल रहा है यह रुकेगा नहीं झुकेगा नहीं और महात्मा गांधी के अनुयाई के रूप में हम आजाद हिंदुस्तान के अंदर आंदोलन की राह चलकर के लोकतंत्र के अंदर आम जन को न्याय दिलाएंगे वाल्मीकि समाज को न्याय दिलाएंगे और सभी के हित अधिकारों की रक्षा करेंगे 
    कार्यक्रम के अंदर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कैलाश  सेन पूर्व पार्षद सुरेश बम ओंकार माली रामलाल गाडरी पार्षद श्याम मल्होत्रा शिव प्रकाश गावरी वसीम शेख साबिर शेख नंदलाल  जाट पंचायत समिति सदस्य भंवर गुर्जर नानूराम बलाई पूर्व पार्षद सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी भंवर  जाट महावीर व्यास नंदलाल  महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा  हिरण शबीना  दिनेश बासिता  चेतन  शर्मा सुनील दत्त शर्मा संदीप ट्रेलर हेमंत शर्मा नंददास वैष्णव गोवर्धन गोरन गणेश गहलोत शहाबुद्दीन शेख लादूराम खोखर विनोद शर्मा  कमल कुछ बांदा विवेक जोशी.आदि मौजूद ररहे 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................