नांगल सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ से ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा...... दिया कुमारी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती नांगल गांव में बुधवार को सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया l राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान अपने उद्बोधन में कहा की बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ से ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा l उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मिशन GEERS बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ सीबीएसई शिक्षा में सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी छूट दी जा रही है जिसका शुभारंभ किया l इस अवसर पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, खंडेला विधायक सुभाष मील, भाजपा के कुबेर सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे l विद्यालय द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्वप्रथम यह मिशन लागू करने पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अजीत सिंह शेखावत की पीठ धपथपाई और सराहना की l विद्यालय के डायरेक्टर अजीत सिंह को कहा कि आपकी इस सराहनीय पहल से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा l सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे नन्हे बालकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी l कार्यक्रम में कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों के अलावा बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहे l






