पूर्व विधायक चौधरी ने किया सीसी सड़क का लोकार्पण
मैं आम जनता की सेवा के लिए पहले भी तैयार था और आगे भी तैयार रहूंगा ......पूर्व विधायक चौधरी

उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) कस्बे में शुक्रवार को सीसी सड़क लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कस्बे में रामजीवन शाह के घर से स्टेट बैंक तक सीसी सड़क का लोकार्पण मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ,वार्ड पार्षदा संतोष जांगिड़ के कर कमल से किया गया ।
सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद डोकानियां भवन में मीटिंग का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विशिष्ट अतिथि पार्षदा संतोष जांगिड़ ,थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष महेश सैनी, पवन शाह थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने की । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट राम
निवास सैनी ने पूर्व विधायक चौधरी को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा अतिथियों का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा की पूर्व विधायक के कार्यकाल में कस्बे में काफी विकास के कार्य करवाए गए थे तथा पूर्व विधायक से नगर पालिका के अटके पड़े विकास के कार्य करवाने की मांग की और उनको इस लोकार्पण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया ।
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की मैंने पहले भी कस्बे सहित क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है और उन्होंने कहा कि राजस्थान व केंद्र सरकार में भाजपा सरकार है।मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं नगर पालिका के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। मैं आम जनता के लिए पहले भी तैयार था और आगे भी तैयार रहूंगा। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के ताराचंद मित्तल ने इस लोकार्पण सड़क का नाम भाजपा नेता स्वर्गीय राम जीवन शाह के नाम से पट्टीका लगवाने की मांग की है।






