बाघ एस टी- 25 निकला सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र से पहुंचा अपनी टेरिटरी के बाहर चौकसी जारी

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र से निकलकर बाघ एसटी-25 कूचां होते हुए गोठ बांधेन बीट के जंगल में पहुंच गया। जिसका एक गाड़ी चालक ने वीडियो भी बनाया है। सरिस्का क्षेत्र से बाघ एसटी-25 कूचां गांव के जंगल में पहुंच गया। इस पर वन कार्मिकों ने गुरुवार को उसके पगमार्क लिए। शुक्रवार को उक्त बाघ की लोकेशन तलाशते हुए गोठ बांधेन बीट में पहुंचे। जहां बड़ा बड़ के रास्ते में चिड़ी कुण्ड के पास जंगल में बाघ एसटी-25 के पगमार्क मिले हैं। उक्त बाघ के संभवतया शीघ्र ही सरिस्का क्षेत्र में लौटने की संभावना बनी हुई हैं। बाघ एसटी-25 पर वन कर्मचारी निगरानी रखे हुए हैं।






