राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजबपुरा में अमृत महोत्सव :एक वृक्ष देश के नाम कार्यक्रम के तहत् लगाए गए 500 पौधें
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा )
उपखंड नारायणपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजबपुरा में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव: एक वृक्ष देश के नाम कार्यक्रम के तहत् शनिवार को 500 पौधें लगाए गए। पौधें लगाने के लिए गड्ढे खोदने का कार्य और पौधों की व्यवस्था सरपंच प्रियंका नरूका द्वारा की गई। विगत वर्षों में भी विद्यालय में को पौधे लगाए गए थे वो आज भी हरे भरे और छायादार वृक्ष का रूप ले चुके हैं। पौधारोपण में देव वृक्षों को अधिक महत्त्व देते हुए वट, पीपल, नीम,गुलर जैसे पौधे अधिक संख्या में लगाए गए।इस अवसर पर आरपी कालूराम शर्मा,प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव,सरपंच प्रियंका नरूका, उपसरपंच सुनीता सैनी,व्याख्याता तुलसीराम शर्मा, व्याख्याता पवन कुमार मीणा, तानसिंह यादव अध्यापक,रामकरण गुर्जर अध्यापक तथा अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि , एसडीएमसी/एसएमसी सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।