लालोडा श्मशान भूमि पर गोबर की कुड़िया व कचरा डालकर किया अतिक्रमण, श्मशान भूमि के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) समीपवर्ती कस्बा हरसोली के ब्राह्मण समाज ने कस्बे के लालोंडा स्थित श्मशान भूमि में कुछ लोगों द्वारा गोबर की कुड़िया डालकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है। समाज के लोगों ने बताया कि लालोडा श्मशान भूमि पर कुछ लोगों द्वारा गोबर की कुड़िया व कचरा डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसके चलते दाहसंस्कार के लिए आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई बार लोगों द्वारा गोबर की कुड़िया डालने वाले लोगों से गोबर की कुड़िया हटाने को लेकर समझाइश भी की गई। मगर सालों बीत जाने के बाद भी गोबर की कुड़िया नहीं हटाई गई, जिसके चलते समाज के लोगों द्वारा श्मशान के चारों और बाउंड्री करा लोहे के सरियों के गेट लगवाए गए। मगर, जल जीवन मिशन के तहत श्मशान भूमि में पानी की टंकी बनाने के लिए श्मशान भूमि की चारदीवारी जहां पर लोहे का गेट भी लगा था, उसे तोड़ दिया गया। टंकी निर्माण में पानी की आवश्यकता के लिए एक बड़ा गड्डा भी बनाया गया। मगर टंकी निर्माण पूरा होने के बाद न तो गड्ढे को बंद किया गया ना ही बाउंड्री को बनवाया गया। जिसके चलते पूरे श्मशान में जगह-जगह गोबर की कुड़ियों के ढेर व गड्डे दिखाई दे रहे हैं। समाज के लोगों ने श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाने, तोड़ी गई बाउंड्री को दोबारा बनवाने की मांग प्रशासन से की है।






