विश्व कल्याण के लिए नवकार महामंत्र का जाप नों अप्रैल को, कलश यात्रा निकाली

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
संपूर्ण विश्व में शांति सामंजस और सौहार्दपूर्ण वातावरण बने इसके लिए विश्व नवकार दिवस का आयोजन आगामी 9 अप्रैल को किया जा रहा है। इस दिन विश्व के 108 देश में 6000 से अधिक स्थानों पर स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8:00 बजे से लेकर 9:30 तक नवकार मंत्र का सामूहिक जाप किया जाएगा।
समाज के प्रमोद जैन ने बताया कि राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंचे इसके लिए रथ यात्रा निकाली जा रही है ।यह नवकार रथ यात्रा फलोदी से प्रारंभ होकर राजस्थान के विभिन्न कस्बे शहरों गांवो में होकर जागरूकता के लिए निकली जा रही है।नवकार महामंत्र गुण प्रधान है ।इसमें गुणों की पूजा होती है। पूरे विश्व में यह आयोजन सामाजिक क्षेत्र की अग्रणीय संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के द्वारा किया जा रहा है। इसमें समान विचारधारा वाले सभी धर्म गुरुओं का एवं सभी का सहयोग मिल रहा है ।विभिन्न सामाजिक संस्थाएं इसमें सहयोग कर रही है । नवकार महामंत्र के बारे में बताया कि यह मंत्र गुण प्रधान है न की धर्म या व्यक्ति प्रधान इसे कोई भी व्यक्ति जप करके आत्मा का उद्धार कर सकता है।आज कस्बे में नवकार महामंत्र कलश यात्रा के आगमन पर समाज द्वारा कठूमर रोड पर अगवानी कर जैन समाज के लोगों ने स्वागत किया। स्वागत के दौरान अध्यक्ष सुमेरचंद जैन भागचंद जैन एडवोकेट सुशील जैन सुभाष जैन मुकेश जैन एडवोकेट हेमंत जैन एडवोकेट नरेंद्र जैन प्रमोद कुमार जैन कमलेश जैन, कुसुम लता जैन मुन्नी जैन सपना जैन अंजलि नैना सिद्धि आदि मौजूद रहे।






