गढ़ी वाले हनुमान मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा, नगर परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब
नगर परिक्रमा बनी आस्था का पर्व, हर गली में गूंजे जय श्रीराम के नारों

कोटकासिम (जयबीर सिंह) किशनगढ़ बास रोड स्थित भाजपा कार्यालय के पीछे गढ़ी वाले हनुमान मंदिर से रविवार को भव्य कलश यात्रा एवं नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में राधा-कृष्ण और हनुमान जी की मनोहारी झांकियों को ट्रैक्टरों पर सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ आध्यात्मिक गुरु भास्कर भारद्वाज, पूर्व सरपंच पं. वेद प्रकाश शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल शर्मा एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास यादव द्वारा विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
इस मौके पर महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर परिक्रमा में भाग लिया। यात्रा गढ़ी वाले हनुमान मंदिर से आरंभ होकर तकिया मोहल्ला, रामलीला ग्राउंड, बस स्टैंड होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। मार्ग में श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्प वर्षा और शरबत वितरण से किया गया।
कार्यक्रम में पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक भास्कर भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री मुकेश सैनी, धर्मपाल सैनी, पवन योगी, आचार्य श्रवण कुमार, अशोक शास्त्री, पवन सोनी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस आयोजन की कड़ी में कल रविवार सुबह 9 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव उपस्थित रहेंगे। नगर परिक्रमा और कलश यात्रा के इस पावन अवसर पर नगरवासियों और मातृशक्ति की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली, जिससे आयोजन अत्यंत सफल एवं भव्य बन गया।






