कुशालगढ़ रोड पर हुआ एक्सीडेंट, बाइक सवार की हुई मौत

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर के कुशालगढ़ रोड पर तुलसीवाडा के पास एक ट्रक ने बाईक सवार को कुचल दिया। बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना नारायणपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नारायणपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना आज सुबह करीब 9 बजे कुशालगढ रोड पर तुलसीवाडा के पास की है। जहां बासदयाल के रहने वाले सुरेश जांगिड (47) पुत्र प्रभुदयाल जांगिड़ बाईक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने कुचल दिया और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नारायणपुर सीएचसी पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर परिजन नारायणपुर अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक की जानकारी जुटा रही है।






