गुरुकुल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को ज्ञान ज्योति गुरुकुल रिवालाधाम में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
मंथन संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने बताया कि महंत श्री श्री गणेशानंद जी महाराज की आज्ञानुसार वरिष्ठ होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. सविता गोस्वामी द्वारा वहां उपस्थिति सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान ज्यादातर बच्चों में मौसमी बीमारियों जैसे जुकाम, खांसी, गले में दर्द, बुखार, पेट दर्द, मस्कुलर पैन इत्यादि लक्षण दिखाई दिए। जिनके लिए लगभग पचास बच्चों को निःशुल्क होम्योपैथिक दवाईयां वितरित की गई। डॉ. गोस्वामी गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के रहन सहन उनके संस्कारों व आचरण से बहुत प्रभावित हुईं तथा महंत जी का हमारी संस्कृति को जिंदा रखने हेतु की जा रही इस पुण्य सेवा हेतु आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान अंकित सेन, चिन्मयी गोस्वामी, केशवी गोस्वामी, अकुल जैन व सात्विक का सहयोग रहा।






