जीव कल्याण सेवा समिति के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 25 मई को होगा आयोजित

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जीव कल्याण सेवा समिति के सहयोग से सहाय हॉस्पिटल के तत्वावधान में 283 वां निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन 25 मई को अर्जुन हॉस्पिटल 40 फुटा रोड खैरथल में लगाया जाएगा। शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया शिविर में निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे और जांच कर दवाइयां, चश्में दिए जाएंगे। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया की इस शिविर में जिन मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जाएगा। उन मरीजों को जयपुर ले जाया जाएगा जहां डॉ. सहाय व उनकी सहयोगी टीम द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों का रहना, खाना, पीना बिल्कुल निःशुल्क रहेगा।






