पीलाजोड़ा आश्रम पर कल सुबह 10 बजे विशाल धर्म सभा का आयोजन
108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ व श्रीराम कथा की तैयारियों को लेकर होगा विचार विमर्श

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) नीमकाथाना के नजदीक नापावाली के पास पीलाजोड़ा आश्रम परिसर में 12 जून से 20 जून तक आयोजित होने वाले 108 कुंडिय श्रीराम महायज्ञ व श्रीराम कथा को लेकर कल 25 मई 2025 रविवार सुबह 10 बजे से धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रविवार को सुबह 10 बजे होने वाली विशाल धर्म सभा में 12 जून से आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ व श्रीराम कथा की तैयारियों को लेकर संतो व आसपड़ोस के गणमान्य लोगों द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा जिसमें डोम सहित टेंट व्यवस्था एवं वीडियोग्राफी व्यवस्था में लगने वाले समान व लागत पर विशेष विचार विमर्श होगा l डोम सहित टेंट व्यवस्था व वीडियोग्राफी से सम्बंधित सभी महानुभावों से निवेदन है कि वो रविवार सुबह 10 बजे पिलाजोड़ा आश्रम पर धर्मशभा में आकर अपनी अपनी और से जो भी व्यवस्था होनी है तथा उसमे लगने वाले समान व खर्चे (रेट) के बारे में अपनी बात रखे । टेंट व्यवस्था व वीडियोग्राफी से जुड़े लोगों में जो भी समान की गुणवत्ता, सही व्यवस्था व वाजिब रेट देगा उन पर यज्ञ सेवा समिति विचार विमर्श कर के टेंट व वीडियोग्राफी वाले का नाम फाइनल तय करेंगे l
आप सभी गणमान्य नागरिकों व यज्ञ प्रेमियों से निवेदन है कि आज सुबह 10 बजे पिलाजोड़ा आश्रम पर पधारने का श्रम करे ताकि व्यवस्थाओं पर गहन विचार विमर्श कर के 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ व श्रीराम कथा का सफल आयोजन किया जा सके।






