निर्वाचन आयोग सतर्क और सावधान, वाहनों की ली जा रही है तलाशी
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
निर्वाचनआयोग के द्वारा तय अचार सहिता की पालना के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनाई गई है टीम के मुखिया इंद्राज गुर्जर के द्वारा उपखंड क्षेत्र नारायणपुर एरिया में आचार सहिता पालन की कार्यवाहियाँ की 24 घंटे कई पारियों में की जा रही हैi। इंद्राज गुर्जर ने बताया कि वोटर के द्वारा सीविजिल एप के माध्यम से आचार संहिता से संबंधित शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुँच कर समस्या का निस्तारण किया जाता है ।चुनाव में धन का दुरुपयोग नहीं हो इसके पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे है साथ ही साथ जैसे - जैसे चुनाव तारीख नजदीक आ रही है जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। धनबल ,भुजबल किसी भी प्रकार से चुनाव में भ्रष्टाचार व्याप्त नहीं होने दिया जाएगा ।जांच के साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ने पर भी जोर दिया जा रहा है आज भी उपखंड क्षेत्र में अनेक वाहनों की चेकिंग की गई ।संदिग्ध वाहन व संदिग्ध वस्तु दिखते ही तुरंत विशेष जांच की जाती है जिसमें गोवा आर्म्ड फोर्स का पूर्णतया सहयोग मिल रहा है ।साथ ही साथ आमजन भी सहयोग प्रदान करता है निश्चिंत होकर जांच में सहयोग भी करता है । इस बार चुनाव आयोग बहुत सर्तक और सावधान है