88534 छात्र-छात्राओं, कार्मिकों को आपदा प्रबन्धन के संबंध में प्रदान किया प्रशिक्षण

भरतपुर, 13 मई। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आम नागरिकों की सुरक्षा बचाव एवं युद्ध जैसी आपात स्थिति के दृष्टिगत आंतरित सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है। आपातकाल की स्थिति में आमजन के सुरक्षात्मक एवं बचाव कार्य हेतु नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई है। अब तक 88534 छात्र-छात्राओं, कार्मिकों को आपदा प्रबन्धन के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
अतिरिक्त कलक्टर शहर एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राहुल सैनी ने बताया कि युद्ध जैसी स्थिति में सुरक्षात्मक उपाय यथा ब्लैकआउट होने पर आमजन कैसे अपना बचाव करें एवं किसी भी प्रकार की आपदा में बचाव कैसे किया जाये इसके संबंध में नागरिक सुरक्षा कार्मिकों द्वारा शारीरिक शिक्षकों एवं समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नं. 05644-220320 है और नियंत्रण कक्ष पर राउण्ड दी क्लॉक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन, छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों को आपदा प्रबन्धन के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक रूपवास में 13505, उच्चैन में 12629, सेवर में 17575, बयाना में 10165, वैर में 13008, भुसावर में 7692, नदबई में 13676 व 284 शारीरिक शिक्षकों कोप्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाये एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध विस्फोटक वस्तु संज्ञान में आती है तो तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 05644-220320 एवं जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचित किया जाये तथा विस्फोटक सामग्री को छूने से बचें। उन्होंने आमजन को सूचित किया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म आदि पर भ्रामक, अनर्गल सूचनाओं का संप्रेषण नहीं करें।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






