भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेगा कृषि यंत्र व उपकरण खरीदने पर 5 हजार रुपए का अनुदान

May 13, 2025 - 20:49
 0
भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेगा कृषि यंत्र व उपकरण खरीदने पर 5 हजार रुपए का अनुदान

कोटपूतली-बहरोड़ (मयंक जोशीला) कृषि विभाग की ओर से जिले में भूमिहीन कृषि श्रमिकों को कृषि यंत्र व उपकरण खरीदने पर 5 हजार रुपए प्रति श्रमिक अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए जिले में 1 हजार 652 किसानों को 82 लाख 60 हजार रुपए का अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा के तहत भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए कृषि यंत्र व उपकरण पर अधिकतम 5 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। ऐसे कृषि श्रमिक जिनके नाम कृषि योग्य भूमि नहीं है। वह योजना के लिए पात्र माने जाएंगे। भूमिहीन कृषि श्रमिक का मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता जन आधार से जुड़ा होना जरूरी है। 
इस प्रकार होगा कृषि श्रमिकों का चयन 
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लाभार्थियों के चयन के लिए सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। जिसमें कृषि पर्यवेक्षक सदस्य सचिव तथा वीडीओ व पटवारी सदस्य रहेंगे। जिले में ग्राम पंचायत वार लक्ष्यों का आवंटन किया जाएगा। लक्ष्य के अनुसार कृषि श्रमिकों का चयन नियमानुसार किया जाएगा। एक परिवार में केवल एक श्रमिक का ही चयन हो सकेगा। इसके लिए एक जन आधार से एक ही आवेदन स्वीकार हो सकेगा। कमेटी द्वारा प्राथमिकता से भूमिहीन कृषि श्रमिकों की सूची में से प्रथमतः महिला कृषि श्रमिक, एससी, एसटी, बीपीएल एवं अन्य कृषि श्रमिकों का चयन किया जाएगा। 
राज किसान साथी ऐप पर आवेदन करना होगा
कमेटी की ओर से चयनित कृषि श्रमिकों को वरीयता अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा इस योजना के लिए बने राज किसान साथी मोबाइल ऐप पर जन आधार नंबर से आवेदन करना होगा। प्रशासनिक स्वीकृति होने के बाद पंजीकृत फर्मों से यंत्र खरीदना होगा। स्वीकृति के 45 दिन के भीतर कृषि यंत्र खरीदने होंगे। इसके बाद सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद कृषि श्रमिक के खाते में पांच हजार रुपए का अनुदान ऑनलाइन जमा हो सकेगा। 
कृषि श्रमिक ये खरीद सकेंगे यंत्र और उपकरण
वी शेप हेवी रेक कम बंड मेकर, 12 दातें की रेक मय हैंडल, उन्नत हैंड हो मय हैंडल, ट्यूबलर मेज शेलर, खुरपी 3 इंची, हैंड कल्टीवेटर, उन्नत सरेटेड सिकल, मैन्युअल नेपसेक स्प्रेयर 8 लीटर व 16 लीटर, प्रेशर बॉटल स्प्रेयर 2 लीटर, झाड़ी काटने की कैंची, घास काटने की मशीन, ड्रिबलर, टिविन व्हील हो, ग्राउंड नट डिकार्टिकेटर (सिटिंग टाइप), ग्राउंड नट स्ट्रिपर, काटन स्टॉल्क पुलर जॉ टाइप, सुगरकेन स्ट्रिपर, फ्रूट हार्वेस्टर, व्हील बरो, नवीन डिबलर, रोटेरी डिबलर, कोनो विडर, इटर से कम इंट्रा रो विडर, ग्रास विड स्लेसर, कॉटन प्लकर बैटरी ऑपरेटेड, ड्रम सीडर, स्टबल कल्वटर, टवीन व्हील हो, रोटरी मेज सेलर, सोलर ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, ग्राम कटिंग मशीन खरीदने पर अनुदान मिल सकेगा।  किसानों को 82 लाख 60 हजार रुपए के कृषि यंत्र व उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिले में भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए जिले के 1652 भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 82 लाख 60 हजार रुपए के कृषि यंत्र व उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य आवंटित किए जा रहे है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................