विश्व परिवार दिवस के उपलक्ष में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे के घूम चक्कर के समीप अवस्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय केंद्र में विश्व परिवार दिवस की उपलक्ष में सर्वोदय कार्यकर्ता बद्री प्रसाद तंवर के मुख्य आतिथ्य तथा समाज सेवी एडवोकेट मोतीलाल सैनी के विशेष आतिथ्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बीके सुनीता बहन ने की l
ब्रह्माकुमारी स्थानीय केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में विश्व परिवार दिवस के बारे में विचार करते हुए बद्री प्रसाद तवर ने कहा कि प्यार एवं सहकार से भरा पूरा परिवार स्वर्गतुल्य होता है ’’ऐसे आदर्श परिवार में ही व्यक्ति और समाज का सार्वभौमिक विकास, संपूर्ण देश दुनिया का विकास कहलाता है समाजसेवी मोतीलाल सैनी ने कहा कि परिवार, समाज एवं राष्ट्र की प्रथम इकाई है। सकारात्मक पारिवारिक सोच के वातावरण से ही परिवार फलता फूलता है तथा एक दूसरे के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन भी अच्छे परिवार की पहचान है । संगोष्ठी में वीरेंद्र कुमार सैनी व आशा सैनी ने भी संयुक्त परिवार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए टूटती पारिवारिक अवस्था पर चिंता जताई ।संगोष्ठी में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सुनीता बहन ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति एवं पाश्चातय संस्कृत में रात दिन का अंतर है । वहां परिवार को कोई मान्यता नहीं है
जबकि हमारे यहां परिवार में "एक सब के लिए और सब एक के लिए’’
पूरी सहकार भावना समाहित है मुश्किल समय में एक दूसरे का साथ देना तथा किसी सदस्य के गलती करने पर माफ कर देना परिवार के सुधार की ओर संकेत करना है। उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए ओम शांति के संबोधन के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया। कार्यक्रम में हिमांशु सैनी सोनू कुमार, श्रवण सैनी, सुशीला देवी ,तारा जांगिड़, हर्षिता कुमारी, आशा तुनगरिया, प्रियंका कुमारी, इनु एवं कंचन देवी गायत्री कुमारी सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।






