राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस
घर के आसपास गंदगी ना होने देऔर मच्छरों के प्रकोप से बचें........ डॉ अनिमेष गुप्ता

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) जयपुर रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया l इस अवसर पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के आसपास गंदगी ना होने दे एवं साफ पानी में मच्छरों को नहीं पनपने देl और मच्छरों के प्रकोप से बच्चे तभी हम डेंगू जैसी बीमारी से बच सकते हैं l डेंगू से बचने के लिए सतर्कता एवं सफाई ही महत्वपूर्ण उपाय है l इसलिए पीने के पानी को हमेशा ढक कर रखना चाहिए l बुखार जैसी स्थिति में तुरंत सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए l इस मौके पर डॉक्टर संदीप गुप्ता, डॉ प्रतिभा शर्मा, रविंद्र सोनी, मुरारी लाल छीपा, सरोज कुमारी ,दीपक चाहर, नीलम ,राजेंद्र बडीवाल आदि मौजूद रहे






