जार की ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा: अमित भारद्वाज को बनाया जिला उपाध्यक्ष

अलवर (राजस्थान) जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थानी (जार ) अलवर ईकाई द्वारा आज वर्ष 2025-26 के लिए ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान द्वारा की गई, जिसमें संगठन के संरक्षक के रूप में उपेन्द्र सिंह राठौड़, खेम सिंह आर्य, महिपाल सिंह शेखावत, धर्मेन्द्र अदलखा को दायित्व सौंपा गया। कार्यकारिणी में जिला महासचिव के पद पर जगदीश शर्मा, वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष के पद पर आनंद पाराशर, कमलेश पमनानी, हेम सिंह चौहान, रविन्द्र यादव। ज़िंला उपाध्यक्ष के पद पर अमित भारद्वाज, धर्मेन्द्र स्वामी, कपूर साहू, अशोक भारद्वाज, ज़िला सचिव के पद पर सुनील दत्त रांगेरा, विपिन मेंहदीरत्ता, चंदू आचार्य, महेन्द्र अवस्थी, सह सचिव के पद पर राजेश सैनी, रमेश चंद मीणा, राहुल जोशी, छगन चेतीवाल को मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि शीघ्र ही ज़िला कार्यकारिणी के नव नियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत किया जाएगा ।






