अनियंत्रित केट्रा चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर युवक की मौके पर हुई मौत
ग्रामीणों ने लगाया जाम सूचना पाकर उधोग नगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर कर रही समझाइश

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के उधोग नगर में एक केट्रा चालक ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया
गौरतलब रहे कि झारेडा गांव निवासियों को लगी किसी कि बुरी नजर 3 महीने बाद फिर हुई फैक्टरी से घर लौट रहे युवक कि सड़क हादसे में मौत अब तक हुई कुल 6 मौत ।
मृतक फूलसिंह पुत्रश्री राम जाटव उम्र 28 साल निवासी झारेडा जिसके 2 पुत्री या एक पुत्र हैं जिसमें बड़ी पुत्री कि उम्र 8 साल छोटी 6 साल पुत्र 1 साल होना बताया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ग्रामीणों को समझाईश कर रही है।






