ग्राम विकास अधिकारी को हटाने के लिए सौपा ज्ञापन
कुम्हेर भरतपुर
कुम्हेर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करके एसडीएम सुशीला मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपा गया ज्ञापन में एसडीएम सुशीला मीणा को बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा महा नरेगा कार्य का भुगतान भी नहीं किया गया है। वहीं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा। अन्य कार्यों में भी लापरवाही बरतने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर राजकुमार, सूरज, अमित, देवों अंधिया, गजेंद्र, हितेश, लव कुश, राकेश, मनोज, जितेंद्र, पुष्पेंद्र सूरौता, आदि मौजूद थे। ग्राम विकास अधिकारी यदुवीर सिंह ने बताया कि मूल ग्राम पंचायत महरावर जबकि लखन पंचायत अतिरिक्त दे रखी है। दोनों पंचायतों के बीच 20 किलोमीटर की दूरी है। इसलिए ग्राम पंचायत लखन का विकास कार्य समय पर नहीं हो रहा है। मैंने जिला परिषद सीईओ को ग्राम विकास अधिकारी लखन हटाने के लिए लिखित में दिया है ज्ञापन। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए ग्राम पंचायत लखन के लिए नया विकास अधिकारी लगाया जाए। इससे ग्राम पंचायत लखन के ग्रामीणों को परेशानियों से छुटकारा मिले ग्राम पंचायत। और लखन पंचायत का विकास कार्य
समय समय पर हो
नरेंद्र सिसोदिया की रिपोर्ट कुम्हेर