‘मिशन पालनहार मित्र’ अभियान के तहत शिविरों का आयोजन 4 से होंगे शुरू
शत-प्रतिशत वार्षिक नवीनीकरण (सत्यापन) करवाये जाने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन किया जा रहा
भरतपुर, 03 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ0 अमित यादव के निर्देशन में जिले में पालनहार योजना में लाभ प्राप्त कर रहे बालक-बालकिओं का शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शत-प्रतिशत वार्षिक नवीनीकरण (सत्यापन) करवाये जाने के उद्देश्य से ‘‘मिशन पालनहार मित्र’’ अभियान के तहत 4 से 9 दिसम्बर 2024 तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को जिला नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेष सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग को सहायक नोडल नियुक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुये अभियान के संबंध में सम्पूर्ण तैयारियां समय पर सुनिश्चित करते हुये अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज शर्मा ने बताया कि 4 दिसम्बर को ब्लॉक वैर एवं भुसावर में, 5 दिसम्बर को ब्लॉक बयाना एवं उच्चैन, 6 दिसम्बर को ब्लॉक नदबई एवं रूपवास में तथा 9 दिसम्बर कोे ब्लॉक सेवर/भरतपुर में पंचायत समिति परिसर में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय