जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर विभागवार की योजनाओं की समीक्षा शहर के 247 खाली भूखण्ड मालिकों को धारा 133 के नोटिस की तैयारी
भरतपुर, 07 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें शहर में आवासीय क्षेत्रों में खाली भूखण्डों में जलभराव के कारण मच्छर पनपने से मलेरिया व डेंगू की सम्भावना को देखते हुए सम्बंधित भूखण्ड स्वामी को धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर भूखण्ड निरस्ती की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में जलभराव क्षेत्रों से पानी निकासी के लिए नगर निगम, नगर विकास न्यास सार्वजनिक स्थानों से अतिरिक्त संसाधन लगाकर शीघ्रता से कार्य करने करें। उन्होंने राजकीय कार्यालयों में सम्बंधित विभागों को पानी निकासी के साथ खरपतवार हटवाने के भी निर्देश दिए ताकि मच्छर लार्वा को पनपने से रोका जा सके। उन्होंने जिलेभर में एंटीलार्वा गतिविधियों के लिए नगर निगम, नगर विकास न्यास, सम्बंधित निकाय, कृषि विभाग को संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाकर जलभराव क्षेत्रों में सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया, वायरल जैसी मौसमजनित बीमारियों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जाकर बचाव के बारे में आमजन को जागरूक भी करें।
जिला कलक्टर ने नगर निगम क्षेत्र में जलभराव वाले क्षेत्रों की जा रही पानी निकासी की समीक्षा कर आवासीय क्षेत्रों में स्थित खाली भूखण्डों में भरे पानी में लार्वा पाये जाने को गम्भीरता से लेते हुए उपखण्ड अधिकारी को आईपीसी की धारा 133 के तहत सम्बंधित भूखण्ड स्वामी को नोटिस जारी करने एवं नगर विकास न्यास को भूखण्ड निरस्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग राज्य सरकार की मंशानुरूप विभागीय योजनाओं से पात्रजनों को लाभान्वित कर विभागीय रैंकिंग में अग्रणी रहें। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सत्यापन, श्रमिक कार्ड पंजीयन, खा़द्य विभाग को राशन कार्डों के ईकेवाईसी के कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग किसानों को उर्वरक की उपलब्धता के लिए टीम भावना के साथ कार्य करते हुए कालाबाजारी रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें तथा किसानों को मांग के अनुसार उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने ईफको एवं आईपीएल की रैक लगने के बाद पारदर्शिता से सभी विक्रेताओं को उर्वरक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेयरी गौपालक क्रेडिट कार्ड योजना के शिविर लगाते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित करें तथा सभी पात्र पशुपालकों का क्रेडिट कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि मण्डी यार्ड में पानी निकासी के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने शहर में आवंटित स्थान पर ही सरस बूथ स्थापित करने, सभी विद्युत ट्रांसफार्मरों की देखरेख कर खरपतवार हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से लोहागढ़ किला, गंगा मंदिर एवं झील का बाड़ा के विकास हेतु डीपीआर बनवाने, म्यूजियम की लाईटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवग्रह कुण्डा, सुजानगंगा सहित ऐतिहासिक जलस्त्रोतों में फाउंटेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने देवस्थान विभाग को गंगा मंदिर में आवंटित दुकानों से नियमित किराया नहीं देने वालों का आवंटन निरस्त कर मंदिरों के आसपास अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव यूआईटी ऋषभ मण्डल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय