नगरपालिका कार्यालय पर नाराज़ लोगों ने किया प्रदर्शन: अधिकारी कर्मचारी कार्यालय से नदारद
कस्बे में जगह जगह गन्दगी का आलम

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले की रुपवास नगरपालिका की व्यवस्थाओं से नाराज़ लोगों ने कार्यालय नगरपालिका पर किया प्रदर्शन। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका कस्बा की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है। साथ ही बताया कि कस्बा के लोग अपने कार्यों को कराने के लिए कार्यालय आते हैं तो वहां कभी भी अधिकारी नहीं मिलते है। जिसके कारण लोगों को मजबूरन वैरंग वापिस बिना कार्य कराये लौटना पड़ता है। तथा बार बार नगरपालिका कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है।
अधिकारियों पर लगाए आरोप - कस्बा निवासी प्रशान्त बंसल ने बताया कि रुपवास नगरपालिका की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है। लोगों को अपने कार्यों के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। लोग जब अपने कार्यों के लिए नगरपालिका कार्यालय आते हैं तो कार्यालय में न तो अधिकारी और न ही कर्मचारी मिलते हैं। कस्बावासियों के नगरपालिका से सम्बन्धित कार्य सही प्रकार से नहीं होने से कस्वबासी परेशान हैं। साथ ही कस्बा की सफाई व्यवस्था भी चौपट है। कस्बा में जगह जगह गन्दगी का आलम लगा हुआ है। राज्य सरकार के लाखों रुपए खर्च करके नगरपालिका ने कस्बा में जगह जगह सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण तो करा दिया है लेकिन सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई नहीं होने से सिर्फ शौचालय शोपीस बनकर खड़े हैं। साथ ही जगह जगह गन्दगी का भी आलम लगा हुआ है।






